दिल्ली के नई सीमापुरी से नरगिस ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार पर राय साझा किया।नरगिस ने बताया कि माँ-बाप को अपने प्रॉपर्टी में बेटियों को उतना हिस्सा देना चाहिए जितना वो अपने बेटों को देते हैं।क्योंकि ये उनका हक़ है। ताकि माता - पिता के बाद भी वो मायके आ सकें। कोई उन्हें रोक न सके या मना ना कर सके।