दिल्ली के नई सीमापुरी से गुलशन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार पर राय साझा किया।गुलशन ने बताया कि मायका यदि इस लायक है कि कमजोर बेटियों की मदद करे।तो माता - पिता को जरूर मदद करनी चाहिए।भाइयों को अपने जायदाद में से बहनों को हिस्सा देना चाहिए।
