दिल्ली के ननन्द नगरी से नीलम पाठक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला भूमि अधिकार पर अपनी राय साझा किया।नीलम पाठकने बताया कि लड़कियों को प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलना चाहिए। लेकिन जहां वो रहती हैं वहां से मिलना चाहिए।यदि पति के साथ रहती हैं तो वहां उनको प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलना चाहिए।जब पति के सम्पत्ति में हिस्सा मिल रहा है तो उनका कोई हक़ नहीं बनता कि अपने मम्मी -पापा और भाइयों का हिस्सा लें।