बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव में दो दिन पहले एक घर में आग लग गया था जिसके कारण घर में रखा काफी अनाज जल चुका था। इस समस्या को जब गाँव के लोगों ने मुखिया को बताया तो मुखिया द्वारा घर में आग लगने वाले इंसान की मदद की गई