बिहार राज्य से रवि,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अचानक बिजली के आने से ट्रांसफार्मर से आग निकला जिस कारण मधुबन गोट ग्राम के चाँद टोला के एक निवासी के घर में आग लग गई। बुजुर्ग को हल्की चोटे आई ,पशु की मौत हुई और अनाज का नुकसान हुआ । सूझबूझता से ज़ल्दी आग पर क़ाबू पा लिया गया।