बिहार राज्य से रवि की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से संदीप से हुई। संदीप'मेरा मुखिया कैसा हो 'कार्यक्रम के तहत कहते है कि मुखिया के पद में ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए जो गाँव का विकास करे ,गरीब लोगों की सुविधा की तरफ ध्यान दें और राशन आदि की समस्या जो लोगों को होती है उससे निज़ात दिला सके। उनके ग्राम में मुखिया सही से पुल निर्माण भी नहीं करवा रहे है