बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे क्रायक्रम 'मेरा मुखिया कैसा हो' के तहत अपने विचार साझा कर रहे हैं। चुनाव में जीत के बाद मुखिया अपना काम नहीं करते हैं। गॉंव में कई ऐसे भाई है जो गरीब हैं और उन्हें राशन का लाभ भी मुहैया नहीं कराया जाता है। आये दिन लाभुकों को बिना राशन दिए ही राशन की दूकान से लौटा दिया जाता है।