मध्यप्रदेश राज्य के जबलबुर ज़िला से हमारे एक श्रोता,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दृष्टिबाधित लोगों द्वारा जो इलास्टिक मास्क का प्रयोग किया जा रहा ,उनसे उन्हें काफ़ी असुविधा होती है। इसके प्रयोग से उन्हें अनुभव नहीं हो पा रहा है। उन्हें गन्दगी का आभास नहीं हो पता है। इसलिए दृष्टिबाधित लोग बांधने वाली मास्क का प्रयोग करे।इससे उनके मोबिलिटी में आसानी होगी साथ ही इस पर होनी वाली असुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त करें।