मध्यप्रदेश राज्य से दिनेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना छह रहे है कि क्या किसी व्यक्ति के हांथों को चुने से या पकड़ने से कोरोना हो सकता ह्यें ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि हाथ पकड़ने या मिलाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है। लेकिन यहाँ यह भी जानना आवश्यक है कि कोरोना-वायरस संक्रमित व्यक्ति के शरीर के अंदर रहता है और उसके खाँसने, छींकने इत्यादि के समय नाक और मुँह से बाहर निकलकर हवा में फैल जाता है। हवा में उपस्थित यही वायरस दूसरे व्यक्ति की साँस के साथ उसके शरीर में जाकर उसे बीमार कर देता है या हवा में उपस्थित यह वायरस अपने सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति के शरीर और कपड़े पर चिपक जाता है तथा किसी भी तरह उसके शरीर के भीतर जाकर उसे बीमार कर देता है। अगर यह वायरस आपके हाथ पर बैठा हुआ है और आप किसी दूसरे व्यक्ति का हाथ पकड़ते या मिलाते हैं, तो यह उस व्यक्ति के हाथ पर भी पहुँच जाता है और यदि आप अपने हाथ से किसी भी तरह जाने-अनजाने अगर अपनी नाक, मुँह, आँख आदि छूते हैं, तो इसके आपके शरीर में पहुँचकर आपको बीमार करने की पूरी सम्भावना रहती है। इसलिए आपसे निवेदन है कि भरसक आप किसी का हाथ न पकड़ें और शारीरिक दूरी का पालन करें, लेकिन अगर हाथ पकड़ना आपकी विवशता है तो आप बीच-बीच में अपना हाथ अच्छे क्वालिटी के सेनेटाईजर से ज़रूर सेनेटाईज करते रहें, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Sept. 22, 2020, 2:38 p.m. | Tags: covid-care   disease   hygiene   health   coronavirus   int-PAJ