चकाई से हमारे श्रोता साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि बैंक ऑफ़ इंडिया में इनका खाता है लेकिन जब बैंक पासबुक में आधार से लिंक करवाने जाते हैं तो बैंक कर्मी अंकित करने से मना करते हैं जिस कारण खाते से सम्बंधित जानकारी मोबाइल में मेसेज के माध्यम से नहीं आ रहा है।

Comments


जी आपकी बातों से ऐसा लग रहा है कि आपने अपना बैंक खाता खुलवाते समय एक प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड भी दिया था। अगर ऐसा है तो फिर आपको बैंक खाते के साथ अलग से आधार लिंक करवाने की कोई ज़रूरत नहीं है। रही बात आपके मोबाईल पर मैसेज न आने की, तो आप अपने नाम और बैंक खाते का उल्लेख करते हुए शाखा प्रबंधक के नाम से आपके मोबाईल पर लेनदेन सम्बन्धी कोई मैसेज न आने के संदर्भ में एक आवेदन पत्र लिखिए और अपना मोबाईल नम्बर देते हुए उसे आपके खाते के साथ लिंक करने का निवेदन कीजिए। शाखा प्रबंधक द्वारा स्वीकृति मिलने के दो दिनों के भीतर आपके मोबाईल पर मैसेज आने शुरू हो जाएँगे। यहाँ यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि आजकल अधिकांश बैंक अपने खर्च में कमी करने के लिए आपके मोबाईल नम्बर के आपके खाते से लिंक होने के बावजूद छोटी रक़म की लेनदेन का मैसेज अक्सर नहीं भेजते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 19, 2020, 4:49 p.m. | Tags: int-PAJ   UID   rural banking