बिहार राज्य के जमुई ज़िला से मुन्ना,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ई पास बनवाने की जानकारी चाहते है

Comments


एक व्यक्ति ई-पास के लिए बिहार सरकार कि आधिकारिक वेबसाइट आर.टी.पी.एस यानि "लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएँ" पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ आपको "COVID-19 आपदा के लिए ई-पास का निर्गमन" ऑप्शन चुने, जिसके बाद ई-पास का फॉर्म खुलेगा और आपको यहां अपना बेसिक डिटेल्स, प्रस्थान और गंतव्य स्थल देकर ट्रैवल करने वाली डेट और वापस अपने वाली डेट और समय मेंशन करें। आपको इसमें अपनी यात्रा का कारण बताना होगा जैसे कि ऑफिस के काम से, शादी के लिए, व्यापर के लिए या कोई अन्य वजह के लिए और इसके लिए आपके साथ कितने लोग यात्रा करने वाले हैं। फिर आपको बताना हो कि आप किस तरह ट्रैवल करने वाले हैं जैसे कि दो पहिया या चार पहिया और उस गाड़ी का नंबर। फिर आपको अपने किसी आई.डी कार्ड के नंबर को टाइप करके उसकी एक कॉपी अप लोड करके अपने फोटो को भी अप लोड करना होगा। वेरिफिकेशन कोड टाइप करने के बाद आपको एक अक्नोलेजमेन्ट नंबर मिलेगा जीसके माध्यम से आप अपने आवेदन कि स्थिति जान पाएंगे।
Download | Get Embed Code

Aug. 10, 2020, 5:51 p.m. | Tags: int-PAJ   coronavirus   transport   governance