बिहार राज्य के पटना ज़िला से नितेश कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राशन कार्ड के बारे में जानकारी चाहते है। वो यह जानना चाहते है कि राशन कार्ड बनाने के लिए कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता है और खाद्य विभाग का हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी चाहते है

Comments


जी आपको बताना चाहेंगे कि बिहार राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज है आधार कार्ड,मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज़ फोटो,आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र। राशन संबंधित कोई भी समस्या आने पर विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 पर फोन कर पूछ सकते है। अगर इस नंबर पर बात नहीं होती है तो आप राशन कार्ड अधिकारी के इन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। नंबर है - 0612-2223051,0612-2506307 .
Download | Get Embed Code

June 6, 2020, 8:16 p.m. | Tags: int-PAJ   PDS