पूर्णिया, बिहार से क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किए गए एक प्रवासी कामगार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इनके सेंटर पर बिहार सरकार बिस्तर, साबुन, खाना समेत कोई सुविधा नहीं दे रही है। सबकुछ अपने घर से मँगाकर करना पड़ता है, भोजन भी रोज़ पत्नी लेकर आती है, जिससे उसके भी संक्रमित होने का ख़तरा लगातार बना हुआ है। ये सरकार से इस सम्बंध में कुछ करने का निवेदन कर रहे हैं।