मैं जगजीवन, रीवां, मध्य प्रदेश से बात कर रहा हूँ! मेरे कुछ रिश्तेदार मुम्बई में शानपाड़ा स्टेशन के पास इंदिरा नगर में रह रहे हैं, वो वहाँ के आस-पास के विभिन्न कम्पनियों में काम कर रहे थे....पर 22 मार्च 2020 से उनको काम से निकाल दिया गया है और वेतन भी नहीं दिया गया है! या तो उनको खाने-पीने की मदद दी जाए या उनको रीवां पहुँचाया जाए! धन्यवाद!