बिहार के रहने वाले अरुण कुमार जो आईएमटी मानेसर में कार्य करते है,उन्होंने लॉक डाउन होने के बाद भरण पोषण में आ रही परेशानियों को साझा मंच के माध्यम से बताया था। उनके पास केवल 20 रूपए थे। उन्हें यह चिंता सता रही थी कि वो सब्जियों का जुगाड़ किस तरह करें। साझा मंच और आईवाईआरसी संस्था के माध्यम से उन्हें एक हज़ार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस कार्य हेतु अब वो बेहद खुश है और एक हज़ार रूपए की सहायता राशि से अब वो कुछ दिनों तक का गुज़ारा कर सकते है।