मध्यप्रदेश राज्य के रीवा ज़िला से रमेश कुमार गुप्ता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से देश में घरेलु हिंसा बढ़ने के कारण जानना चाहते हैं
मध्यप्रदेश राज्य के रीवा ज़िला से रमेश कुमार गुप्ता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से देश में घरेलु हिंसा बढ़ने के कारण जानना चाहते हैं
Comments
घरेलू हिंसा बढ़ने का जवाब कहीं न कहीं हम सबको अपने आप से सवाल करके ही पूछना चाहिए। परिवार तथा समाज के संबंधों में व्याप्त ईर्ष्या, द्वेष, अहंकार, अपमान तथा विद्रोह घरेलू हिंसा के मुख्य कारण हैं। परिवार में हिंसा की शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि वृद्ध और बच्चे भी बन जाते हैं। कोई भी महिला यदि परिवार के पुरूष द्वारा की गई मारपीट अथवा अन्य प्रताड्ना से त्रस्त है तो वह घरेलू हिंसा की शिकार कहलाएगी। घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 उसे घरेलू हिंसा के विरूद्ध संरक्षण और सहायता का अधिकार प्रदान करता है।
Jan. 16, 2019, 8:30 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ violence local events SMGBV