उत्तर प्रदेश जिला मिर्जापुर के प्रखंड नारायणपुर से विनय कुमार साझा मंच के माध्यम से साझा मंच पर एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं। इस गीत के माध्यम से कहते हैं कि साझा मंच मोबाइल वाणी कर रही हैं काम देखो मजदूरों के लिए, आज कर रही है काम देखों मजदूरों के लिए। पीएफ से जुडी चाहे तनख्वा से जुड़ी आज कर दो अपनी शिकायत आज साझा मंच पर।