दिल्ली एनसीआर, कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अपनी माटी से सम्बंधित एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं। इस गीत में माध्यम से कहते हैं कि एक बार फिर से आ जाए वो बचपन, मिलकर खेले धूल मिट्टी।