उत्तरप्रदेश जिला मिर्जापुर से विनय कुमार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने अपना पेंशन फरवरी में निकाला था। जिसमे उन्हें 4500 रुपये मिले थे। इसके बाद उन्होंने अगस्त में 1700 रूपये आया है। वो दृष्टिहीन हैं पहले उन्हें 300 फिर 900 फिर 1000 और अब 1500 रुपये कर दिया गया है।ऐसा क्यों हो रहा है एक तो पेंशन काफी समय के बाद मिल रहा है। और आ भी रहा है तो कम आ रहा है। ऐसे आना चाहिए कम से कम 1500 के हिसाब से जोड़ लिया जाए तो 9000 आना चाहिए। लेकिन पेंशन मात्र 1700 आया है ऐसा क्यों है जानकारी दें
Comments
कृप्या इस संबंध में आप अपने संबंधित विभाग के कार्यालय से संपर्क करें और पेंशन कम मिलने का कारण जाने।
Aug. 22, 2018, 6:49 a.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ