राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा से सुदामा मेहता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कापसहेड़ा क्षेत्र में बरसात के मौसम में गन्दगी होने से वहां के स्थानीय निवासी मच्छरों के प्रकोप से परेशान है। जिस कारण वहां के स्थानीय निवासी को रात भर जागना पड़ रहा है और विभिन्न प्रकार के बिमारियों के चपेट में आ रहे है। सरकार का इस समस्या के प्रति बिलकुल भी ध्यान नहीं है।

Comments


सुदामा जी बताना चाहेंगे कि साझा मंच मोबाइ वाणी में हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि श्रमिकों के रहने - सहने की स्थिति में भी सुधार हो आपके आस पास साफ सफाई रहे इसलिए हमने कापासहेड़ा के स्थनीय पार्षद से संपर्क किया और मच्छरों से होने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे काम के बारे में जाना। अनिल यादव जी से हुई बातचीत आपको बता रहे हैं। Kapasahera MC Byte.... तो हम यही कहेंगे कि आप सभी भी अपने घरों के आसपास सफाई रखें और अगर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं हो रहा तो नगर निगम के दफ्तर में संपर्क करें।
Download | Get Embed Code

Aug. 13, 2018, 4:13 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Kapasheda | Tags: sanitation   disease   civic issues