गुजरात से रोहित जी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से ये पूछना चाहते हैं कि अगर उन्हें ओटीपी की जानकारी साझा मंच की तरफ से मिले तो अच्छा रहेगा। कोई आधार कार्ड का जो नंबर रहता है उसमे ओटीपी रहता है। उन्हें ओटीपी की आवश्यकता है इसलिए उन्हें इसकी जानकारी दें।

Comments


बताना चाहेंगे कि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जो कि 6 अंक का एक यूनिक कोड होता है, जिसे ऑनलाइन बैंकिंग या अन्‍य ऐसी ही सेवाओं के प्रयोग करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर SMS के रूप में भेजा जाता है और इसे केवल एक ही बार प्रयोग में लाया जा सकता है। साथ ही प्रयोग न करने पर ये कुछ ही मिनट में रद्द हो जाता है और अगली बार आप जब भी इस सेवाओं का इस्‍तेमाल करेगें तब आपको दूसरा वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाता है।एसएमएस के रूप में भेजा गया वन टाइम पासवर्ड आपकी पहचान को सत्‍यापित करता है। अब अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से रजिस्टर करवाएं, तब आप ऑनलाइन लेनदेन और सेवाओं का लाभ ओटीपी डालकर ले सकेंगे।
Download | Get Embed Code

Aug. 10, 2018, 10:49 a.m. | Tags: int-PAJ   UID