बात पते की कार्यक्रम के इस एपिसोड में हम बताएंगे कि आधार कार्ड में नाम पता बदलवाने या सुधारने की प्रक्रिया क्या है और अगर आपके पास स्थानीय पते का कोई प्रमाण नहीं है तो आप कैसे आधार कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही आधार कार्ड से जुड़ी कुछ और योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं। अब आमतौर पर क्योंकि सरकारी सुविधाओं के लाभ में आधार कार्ड मांगा जा रहा है, इसलिए इसमें नाम पता सुधार करवाने के संबंध में हम आपको जानकारी दे दें कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है तो आप आधार कार्ड में अपना नाम पता ऑनलाइन ही सुधार सकते हैं। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपने नज़दीक किसी आधार सेंटर में जाकर सिर्फ 30 रुपए देकर मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं। इस संबंध में आप अधिक जानकारी निशुल्क नंबर 1947 से ले सकते हैं। जैसे कि उद्हारण के तौर पर हमने इस नंबर पर कॉल करके जो जानकारी हासिल की वो आपको बता रहे हैं.....साथ ये भी बता दें कि अगर आप प्रवासी श्रमिक हैं और जहां रह रहे हैं उस पते पर आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास स्थानीय पते का कोई प्रमाण नहीं है तो आप स्थानीय सांसद, विधायक या गैज़िटिड सरकारी अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर की गई अर्ज़ी दे सकते हैं, उदाहरण के लिए हमने दिल्ली में एक विधायक जी के दफ्तर से हमें ये जानकारी मिली। इसके अलावा पीएफ खाते को आधार कार्ड से जोड़ने पर आप घर बैठे-बैठे अपनी पीएफ राशि और पेंशन का पता लगा सकते हैं। आयकर विभाग ने लोगों को आधार कार्ड के जरिए आयकर रिटर्न को ई-वेरिफाई करने की सुविधा दी है। यानी अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपको ई-फाइलिंग खाते को आधार कार्ड के साथ जोड़ना होगा, लेकिन आपको ये भी बता दें कि ये अनिवार्य नहीं है। आधार कार्ड के बिना भी आप रिटर्न भर सकते हैं। देश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए चलने वाली सारी योजनाएं जैसे मिड-डे मील, प्राइमरी हेल्थकेयर और आरंभिक शिक्षा के लिए भी आधार कार्ड मांगा जा रहा है। आधार-वेरिफाइड यात्री वेबसाइट या ऐप के जरिए छह के बजाय हर महीने 12 रेल टिकट बुक करवा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में किराए में छूट लेने के लिए आधार कार्ड ज़रूरी है। तो श्रोताओ, उम्मीद है आधार कार्ड से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपको इस एपिसोड से मिली होंगी। हम आपसे जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड से जुड़ी ये जानकारी हासिल करके आप किस तरह से अपनी या दूसरों की मदद करेंगे। ये जानकारी सुनने के बाद आप आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड के ज़रिए मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए क्या कदम उठाएंगे। कृप्या अपने संदेश नंबर 3 दबाकर रिकॉर्ड करवाएं, अगले एपिसोड में हम आपके द्वारा भेजे गए संदेश सुनाएंगे। धन्यवाद।