बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति साझा मंच के माध्यम से कहते हैं, कि जो व्यक्ति आधार कार्ड बनवान,मोबाइल नंबर दर्ज करवाने तथा नाम और पता सही करवाने जाते हैं तो उनसे 50-100 रूपए की मांग की जाती है।जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर सरकार द्वारा अभिलम्भ ध्यान देने की आवश्यक्ता है
Comments
बताना चाहेंगे कि आधार कार्ड पर नाम, पता, जन्मतिथि या फोन नंबर सुधरवाने के लिए मामूली शुल्क लिया जाता है, अगर आपके आधार एनरोलमेंट सेंटर में ज़्यादा पैसे मांगे जाते हैं तो आप 2 काम करें। सबसे पहले निशुल्क आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 से जानकारी लें कि किस सेवा के लिए क्या फीस ली जा सकती है। दूसरा अगर आपसे इससे ज़्यादा पैसे मांगे जा रहे हैं तो आप इसी नंबर पर शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
July 29, 2018, 7:47 a.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: govt entitlements int-PAJ UID