बिहार राज्य के जमुई जिला से रुपेश कुमार राज साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं, कि नरेगा में प्रति व्यक्ति को कितना मजदूरी मिलता है। और कई जगहों में नरेगा में मजदूरों से अवैध ढंग से काम करवाया जाता है जैसे- जेसीबी मशीन एवं अन्य उपकरणों से काम कर लेबर को सिर्फ 50 रुपया मजदूरी के रूप में दिया जाता है। अतः इसके बारे में विशेष जानकारी दिया जाए।

Comments


बताना चाहेंगे कि बिहार में 2018-19 के लिए नरेगा भत्ता 168 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिया जा रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
Download | Get Embed Code

July 3, 2018, 6:40 p.m. | Tags: MNREGA   govt entitlements   int-PAJ