बिहार राज्य के पटना जिला के मसौढ़ी से रितेश कुमार साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं, कि क्या अटल पेंशन योजना सभी व्यक्तियों के लिए है। यदि हाँ तो इसमें निवेष करने के बाद क्या लाभ होता है। साथ ही किन-किन कागजातों की आवश्यकता होती है।
बिहार राज्य के पटना जिला के मसौढ़ी से रितेश कुमार साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं, कि क्या अटल पेंशन योजना सभी व्यक्तियों के लिए है। यदि हाँ तो इसमें निवेष करने के बाद क्या लाभ होता है। साथ ही किन-किन कागजातों की आवश्यकता होती है।
Comments
अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले और मजदूरों को जीवनभर की पेंशन प्रदान करने के लिए मौजूदा केंद्र सरकार ने शुरू की है। इस योजना का लाभ लेने के लिएआपका बैंक में खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो. सबसे ख़ास बात यह है कि अटल पेंशन योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो टैक्स नहीं देते हैं। इस पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चहिए। यदि आप अटल पेंशन योजना में निवेश करते हैं, तो 60 वर्ष की आयु से लेकर मृत्यु तक आपको और आपके जीवन साथी को स्कीम में आपके योदान के मुताबिक 1,000 रुपये प्रति माह से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी।
July 3, 2018, 6:30 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ pension Identity proof