बिहार राज्य से सत्येंद्र पासवान जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है, कि वे एक कंपनी में कार्य करतें है। जहाँ कंपनी द्वारा लापरवाही किये जाने के कारण पीएफ ऑफिस में गलत जन्म तिथि दर्ज कर दिया गया है। जब वे पीएफ ऑफिस में शिकायत लेकर जाते है, तो वहाँ के कर्मचारी उन्हें कंपनी से लिखित लिखा कर लाने को कहा जाता है। जब कम्पनी में शिकायत करते हैं तो कंपनी कहती है, की आधारकार्ड एवं पेनकार्ड में सुधार करवालें। परन्तु आधारकार्ड और पेन कार्ड दोनों में सही जन्म तिथि अंकित किया हुआ है। जिसे कंपनी गलत को सही नहीं परन्तु सही को गलत करवाने में लगी हुई है।अतः पीएफ कार्यालय द्वारा इस समस्या पर कोई पहल की जाए।