बिहार राज्य के मुज़्ज़परपुर जिला के मीनापुर से रघुनाथ ठाकुर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि श्रम विभाग द्वारा मजदुर कार्ड बने तीन साल हो गए हैं पर आज तक बिहार सरकार के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जो श्रम अधीक्षक हैं वो टाल-मटोल करते आ रहे हैं।
