Subodh from Amravati answer the query by Badal about low volume adjustment. He explains, Go to Accessibility in Settings. The first option would be Volume. And then he can increase the volume there.
महाराष्ट्र अमरावती से सुबोध कुमार जी ने हमारी वाणी के माध्यम से पूछना चाहते हैं कि रेल के कार्यालयों में रेल से सम्बन्धी जानकारियों के लिए किसी के पास टोल फ्री नंबर हो तो वे सुबोध कुमार जी को संपर्क कर बता सकते हैं क्योंकि रेल से सम्बन्धी जानकारी ना होने पर बहुत सी समस्याएं होतीं हैं जैसे -टिकट बुक करन, रेल की समय सारणी जानना ,रेल कौन से प्लेटफार्म पर है इत्यादि ,ऐसी स्थितियों में यदि टोल फ्री नंबर हो तो काफी सुविधा हो जाती है।
महाराष्ट्र अमरावती से सुबोध कुमार जी ने बताया कि वे पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं और उन्होंने हमारी वाणी के माध्यम से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नई जानकारी दी है। जिसमें आईडी अप्लीकेशन जो विकलांगों के लिए बहुत फायदेमंद है, और इससे सम्बंधित नई जानकारी के लिए इनसे सम्पर्क कर सकते हैं।
महाराष्ट्र अमरावती से सुबोध कुमार जी ने हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं और किसी को एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते समय परेशानी हो रही है तो, वे सुबोध कुमार जी से सम्पर्क कर सकते हैं।