हमारी वाणी के माध्यम से नवंबर के स्टार परफ़ॉर्मर की घोषणा कर रहे हैं।

श्रीकांत दृष्टीबाधित व्यक्ति अपने मित्र के लिए पूछ रहें हैं की वो ोप्पेन से डिग्री लिया है तो क्या वो रोज़गार के लिए सर्टिफिकेट उसे कर सकता है या नहीं।

ये जानकारी देते हुए बोल रहीं हैं की नारायणी सेवा संस्थान बेंगलोर में 06/12 ko kary shala ka aayoujan hone jaaraha hai.

ये जानकारी देते हुए बोल रहीं हैं की मधुमेह से होने वाले दृष्टीदोष से बचा जा सकता है.

ये जानकारी देते हुए बोल रहीं हैं की, केरल की पहली दृष्टीबाधित महिला क्रिकेट का गठन किया गया है जिसमे छः महीने का समय लगा.

हमारी वाणी के माध्यम से जानकारी दे रही हैं की मित्राज्योति में कंप्यूटर ट्रेनिंग जनुअरी से सुरु हो रहा है।

अनिशा महंत जानकारी देते हुए बोल रहीं हैं की इनेबल इंडिया में ब्रेस्ट कैंसर की ट्रेनिंग दी जा रही है.

हमारी वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं की 9 नवंबर को पंजाब में आरसीएस क्लब के तरफ से दिव्यांग लोगो के लिए पर्सनल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग के लिए वर्कशॉप होने जा रहा है।

ये जानकारी डेराहीं हैं की एन.ए.बी दिल्ली और अमरीका इंडिया फाउंडेशन के सवजन्य से दृष्टीबाधित बाधित महिलाओं के लिए ात्मिरक्षा का प्रशिक्षण का आयोजित किया जा रहा है ये प्रशिक्षण २१/११ से २४/११ तक होगा।

हमारी वाणी के माध्यम से फलकनुमा पैलेस के बारे में जानकारी दे रही हैं।