कर्णाटक राज्य से शिवा आनंद जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हमारी वाणी दिव्यांगों के लिए बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है।

कर्नाटका से विध्वान के आर वेंकटस जी हमारी वाणी के माध्यम से की-पैड वाला एंड्रॉएड फ़ोन की जानकारी माँगा है

Mr.Jagdish from Bangalore says that Hamari Vaani is a brilliant platform. He appreciates the step taken by Hamari Vaani.Also, he informs about an institution in Bangalore which provides training in computer and several other areas. Interested candidates can contact the given number.

कर्णाटक से संतोष जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे शारीरिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण कही आ -जा नहीं सकते इसलिए वे घर बैठे कम्प्यूटर ट्रेनिंग की जानकारी हमारी वाणी के माध्यम से लेना चाहते हैं। इसकी जानकारी यदि किसी के पास हो तो वे संतोष जी से सम्पर्क कर जानकारी दे सकते हैं।

बेंगलूर से मोहमद जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दृष्टिहीन हैं।उन्होंने हमारी वाणी के माध्यम से ब्रेल में कुरान सिखाने के लिए जानकारी साझा की।

कर्णाटक से ताजुद्दीन जी आँखों से दृष्टिबाधित हैं और हमारी वाणी के माध्यम से विशेष कर नेत्रहीन व्यक्तियों को बताना चाहते हैं कि यदि दृष्टिबाधित व्यक्तियों के पास रोजगार नहीं हैं तो वे पालन अधिकारी से मिल कर रोजगार की जानकारी लें सकते हैं।

कर्णाटक के बीदर जिले से तुकाराम जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दृष्टिबाधित हैं और वे हमारी वाणी कार्यक्रम सुनते हैं, जहाँ लोगों द्वारा नौकरी से सम्बंधित सौ प्रतिशत सवाल पूछे जाते हैं।इस विषय पर तुकाराम जी ने बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार करने की सुझाव दी है। सरकार की ओर से हर राज्य में विकलांगों के लिए बैंकों में सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है, जिसका लाभ उठा कर विकलांग भाई-बंधू स्वरोजग़ार कर सकते हैं।

कर्णाटक से ताजुद्दीन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अच्छी अच्छी जानकारियाँ प्राप्त हो रही है। और आगे भी ये जानकारी मिलती रहे।

कर्णाटक से ताजुद्दीन जी कहते है कि हमारी वाणी के जरिये सभी विकलांग भाई अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे है, हमारी वाणी बहुत ही अच्छी कार्य कर रही है। इसी तरह सभी आएगी बढ़ते रहिये।

कर्णाटक से ताजुद्दीन जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज का दिन खास है क्योंकि आज विश्व साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है।इसलिए वे सभी विकलांग भाइयों और बहनों से आग्रह करते हैं कि वे सभी स्कूलों में पढ़ाई करें ,ताकी वे पढ़ाई कर भविष्य में अपने पैरों में खड़े हो सकते हैं। जो व्यक्ति शिक्षित होते हैं वही जीवन में आगे बढ़ते हैं और उन्हीं का सम्मान किया जाता है। साथ ही जो लोग शिक्षित नहीं होते है उन्हें अशिक्षित कहा जाता है ।