यूपी गाजीपुर जिले से अब्दुल रेहमान जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि गाजियाबाद में जैतून नेशनल फॉर दी ब्लाइंड प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। जहाँ ब्रेल ,अरबी ,हिंदी इंग्लिश ,कम्प्यूटर साथ ही फ्री सिखने वाले छात्रों को एंड्राइड और कम्प्यूटर सिखने वाले को लैपटॉप भी दिया जायेगा। इस केंद्र की अधिक जानकारी के लिए अब्दुल रेहमान जी से कोई भी संपर्क कर सकते हैं।

उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर से अब्दुल रस्मान जी कहते है कि ग़ज़िआबाद नेशनल कोटा ब्लाइंड संस्था में ब्लेर,कुरान,हिंदी,अंग्रेजी आदि की प्रशिक्षण दी जाएगी है ,इसका अंतिम तिथि है 10 सितम्बर।

उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर से अब्दुल जी कहते है कि अगर कोई नेत्रहीन निःशुल्क कंप्यूटर और इंग्लिश प्रशिक्षण लेना है,तो इसके लिए इनसे संपर्क करें।

उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर से पी.एन अंसारी जी कहते है कि ये नेत्रहीन है और एक संगीतकार भी है। इनका सभी से कहना है कि खुद को असफल महसूस न करें क्योंकि कोशिश करने से सब कुछ हो सकता है।

उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर से महेंद्र जी कहते है कि ये नेत्रहीन है और इन्हे अभी तक रोजगार नहीं मिला है। इन्हे फोल्डिंग का काम आता है। कोई भी रोजगार के बारे में बताये

Download | | Get Embed Code

Mr.Subol Muhammad Ansari from U.P. says through Hamari Vaani that heh never felt himself to be inferior than others. He urges others not to lose hope in the times of difficulties.

Mr. Dilip from Ganjipur, U.P. says through mobile Vaani that he is visually impaired. He is a student of 12th standard. He requests to keep him informed about any job vacancy