Mr Sriram sahu calling from Gaziyabaad Up he want to know what doing NGO for old or retair persons.
Transcript Unavailable.
गाजियाबाद से आर्यन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये पार्शली नेत्रहीन हैं ,इन्होने बताया कि हमारी वाणी कार्यक्रम में बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है जो इन्हे अच्छी लगती हैं। दीपक जो उत्तराखंड से हैं उनकी प्रस्तुतियाँ आर्यन जी को बहुत अच्छी लगती है
ग़ाज़िबाद उत्तरप्रदेश से फूल मोह्हमद जी हमारी वाणी के माध्यम से नौकरी से संबंधित जानकारी जानना चाहते है
जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश से सुल मोह्हमद जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये एक नेत्रहीन व्यक्ति है और इन्हे कोई भी रोजगार हो तो जानकारी दी जाये।
गाजियाबाद से आर्यन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे सिमरन जी की कहानी सुनकर अच्छा लगा।इन्हे अपनी हिम्मत नहीं हारी ये बहुत अच्छी बात है। आप हमेशा खुश रहे। नेत्रहीन लोग किसी व्यक्ति से कम नहीं है।
इंडियन एयर फ़ोर्स, गाजियाबाद से आर्यन जी हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि उनके एक दोस्त ने अरविंदर कुमार जोशी जी ,जिन्होंने अमृतसर में दृष्टिहीन फाउंडेशन फॉर द ब्लाइंड एक संस्था खोली है। नेत्रहीन व्यक्ति यहाँ जा कर उपलभ्ध सारी सुविधाएँ ,जैसे-कंप्यूटर ,संगीत के अलावा जो भी शिक्षा लेना चाहते है ,वे ले सकते हैं।