उत्तरप्रदेश से एक श्रोता कहते है कि ये नेत्रहीन है और इनका कहना है कि इटावा में ऐक्सिलर्एटड कैंप में म्यूजिक व ब्रेल की अन्य जानकारी सिखाई जाती है।
उतर प्रदेश के इटावा से सुदामा जी हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित हैं। किसी व्यक्ति को यदि मोमबत्ती के कार्य सीखना हो तो इनसे संपर्क कर सकते हैं।