उत्तरप्रदेश के आंबेडकर नगर से बबलू जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि अगर किसी के महाराष्ट्र लाइब्रेरी का कॉन्टैक्ट नंबर है,तो इनसे ज़रूर साझा करें।

यूपी अहमदनगर से दिलशाद अहमद जी ने हमारी वाणी के माध्यम से नम्बर आधार से लिंक कराने की जानकारी साझा कर रहे हैं।

उत्तरप्रदेश के आंबेडकरनगर से बहुराम जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये दोनों आँखों से नेत्रहीन है और आठवीं तक पढ़ाई किये हुए है। इन्हे नौवीं कक्षा में नामांकन कराना है,इसलिए इन्हे किसी विद्यालय के बारे में बताये।

यूपी अम्बेडकर नगर से रोहम जी ने हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से बताया, कि इक्षुक व्यक्ति एनजीओ में काम करने के लिए संपर्क कर सकते हैं और साथ ही मोमबत्ती बनाना सिखाया जाता है। मोमबत्ती बनाना सिखने के बाद सिखाने का भी रोजगार कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए रोहम जी से सम्पर्क कर सकते हैं।

उतर प्रदेश के आंबेडकर नगर से बहुराम जी हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से नेत्रहीन हैं और साथ ही बेरोज़गार भी है। इनसे सम्बंधित किसी के पास नौकरी हो तो इनसे सम्पर्क करें।

आंबेडकर नगर से बहुराम जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि वे एक नेत्रहीन व्यक्ति है और वे आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। अगर इनके लायक कोई रोजगार हो तो इन्हे जरूर बताया जाये।

यूपी आंबेडकर नगर से अजय जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रोजगार पाने के लिए एक टोल फ्री नंबर पर विकलांग लोग संपर्क कर रोजगार पा सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं

उत्तरप्रदेश के आंबेडकर नगर से अरुण जी कहते है कि ये पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित है और ये कहते है ट्रैन में विकलांगो को काफी दिक्कत होता है,इसलिए हर ट्रैन में विकलांग बॉगी लगाया जाये।

अम्बेडकर नगर , उत्तर प्रदेश से राज करण जी कहते हैं कि जब कोई दृष्टिहीन यात्री बस वाले से पूछते हैं कि ये बस कहां जाएगी तो बस वाले सही जानकारी नहीं देते हैं।

यूपी आंबेडकर नगर से अरुण कुमार जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सफर करने वाले ट्रेनों में ब्रेल लिपि में किसी भी प्रकार की जानकारी को लिखा जाये जिससे विकलांग लोगों को समझने में आसानी हो सके।