मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिले से स्वतंत्र शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। गलती से मोबाईल पे टीकाकरण सम्बंधित नंबर डिलीट हो गया है। इनकी समस्या है कि अब इन्हे वैक्सीन के दूसरे डोज के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त होगी?दूसरा डोज लगवाने के लिए इन्हे सहायता चाहिए?
शतीश पांडेय, दृष्टिहीन व्यक्ति रीवा मध्यपरदेश से पूछ रहें हैं की कोण कोण से गेम ब्लाइंड खेल सकता है?
मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिले से स्वतंत्र शुक्ला ने बताया कि ये कोविड वैक्सीन लेने सेंटर तक जाने में असमर्थ हैं,क्योंकि इनके माता-पिता पैर से विकलांग हैं। अतः इन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए हैल्प की जरुरत है।
सतीश मध्य प्रदेश से स्कालरशिप का हेल्पलाइन नंबर दे रहें हैं जो है
मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिले से सतीश कुमार पांडे को रीवा ब्लाइंड स्कूल के प्रिंसपल का नंबर चाहिए ?
मध्य प्रदेश से दृष्टिहीन व्यक्ति सतीश कुमार बोल रहें हैं की कौशल योजना के अंतर्गत यदि कहीं कंप्यूटर प्रशिक्षण हो रहा है तो मुझे जानकारी दें दिल्ली को चोरड कर?
सतीश मध्य प्रदेश से पूछ रहें हैं की रीवा में कैंप लगने वाला है तो जानकारी दे
आशीष सिंह पूछ रहें हैं की क्या जिओ जी5 फ़ोन सुगम्य है?
आशीष सिंह मध्य प्रदेश से दृष्टिहीन व्यक्ति, कंझावला में दृष्टिहीन के लिए हॉस्टल चलाने वाले पप्पू का नंबर मांग रहें हैं.
मध्य प्रदेश राज्य के रीवा से अमन साकेत को हॉस्टल या स्कूल खुलने की जानकारी चाहिए।