Bijendra Panna,[M.P.] se Hamari Vaani ke madhyam se jankari mang rahe hai ki 9 class se lekar 12 tak kaun kaun si scholarship hoti hai.

मध्य प्रदेश से मोहिलाल हमारी वाणी के द्वारा रेलवे वैकेन्सी की पूरी जानकारी चाहते हैं फॉर्म भरने की अंतिम तारीख और फॉर्म में लगने वाले कागजात की जानकारी चाहिए।

मध्यप्रदेश, जिला-पन्ना से, मोनीलाल वर्मा जी हमरी वाणी के माध्यम से बताया, कि वे दोनों आँखों से दृष्टिबाधित हैं।वे बताते हैं कि इस कार्यक्रम को सुन कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। विकलांग व्यक्ति का जीवन संघर्ष भरा है। विकलांग व्यक्ति भी किसी से कम नहीं हैं।

Brajendra Kumar Sahu, District Panna, Madhya Pradesh requests Viklaang Mobile Vaani to change the name Viklaang to Divyaang.

एमपी पन्ना से मोनीलाल वर्मा जी हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से दृष्टिबाधित हैं।उन्होंने ने बताया कि वे एमए और बीएड की पढ़ाई पूरी कर ली है। वे कहते हैं कि यदि किसी के पास शिक्षक की नौकरी की जानकारी है तो वे मोनीलाल वर्मा जी को संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।

एमपी पन्ना से मोनीलाल वर्मा जी हमरी वाणी के माध्यम से बताया, कि वे दोनों आँखों से दृष्टिबाधित हैं।वे बताते हैं कि इस कार्यक्रम को सुन कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है ,क्योकि विकलांग व्यक्ति भी किसी से कम नहीं हैं।

एमपी पन्ना से मोनीलाल वर्मा जी हमरी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से दृष्टिबाधित हैं।उन्होंने ने बताया कि विकलांगों या दृष्टिबाधित लोगों के लिए किसी भी प्रकार की नौकरी से सम्बंधित जानकारी हो तो उन्हें जरूर बताया जाये,ताकि वे भी संस्था से जुड़ कर नौकरी का लाभ उठा सकें

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से मणिलाल जी कहते है कि भाइयों द्वारा सारी जानकारियां अच्छी लगती है ,इससे ये बहुत ही खुश है

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से मणिलाल जी कहते है कि सरकार द्वारा कोई भी नौकरी पर जवाब नहीं आता है, विकलांगो के लिए बहुत ही कम नौकरी है,सभी अपने हक के लिए जरूर लड़े।

जिला पन्ना,मध्यप्रदेश से मणिलाल वर्मा जी हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से कहते हैं कि वे दृष्टिहीन हैं और हमारी वाणी सुनकर इन्हे प्रेरणा मिल रही है,सभी को इससे बहुत लाभ और जानकारी मिल रही है।