Kalicharan from Morena, Madhya Pradesh shares Reliance Foundation Phone Number 18004198800. This toll free number relates to Reliance Visually Impaired News that comes twice a month. Also animal husbandry and Agriculture information is also provided here. Also Calendar is provided in an year. He gives his own number 9406723752.
Kalicharan form Morena, Madhya Pradesh gives Drishtiheen Ambedkar Foundation number 9988088224.
जिला मोरेना मध्यप्रदेश से कालीचरण जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मार्च 2018 से दिव्यांगों के लिए डिस्पोजल बनाने का प्रोजेक्ट जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार है वे दिए गए नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते है।
जिला मोरेना मध्यप्रदेश से कालीचरण जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हमारी वाणी की नई कहानियाँ सुनकर अच्छा लगा। साथ ही लोगो के नए-नए प्रस्तुति भी आ रही है।
मध्यप्रदेश मोरेना जिले से कालीचरण जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि दृष्टिवादित लोग भी नोट को नोट पहचानने की कोई युक्ति दे ताकि वे अपना छोटा-मोटा रोजगार कर सके और अपना जीवन-यापन अच्छी तरह से गुजार सके। ताकि कही भी नोट को स्पष्टीकरण करने की दिक्कत ना हो।
एमपी के जिला मुरैना से कालीचरण जी ने बताया कि दिनांक 12 नवम्बर एमपी भोपाल में दृष्टिबाधित व्यक्तियों के द्वारा महा सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शाशकीय शिक्षा हेतु छात्रों और दृष्टिबाधित बालिकाओं के लिए विद्यालय शाशकीय छात्रावास ,रोजगार सम्बन्धी और पेंशन में वृद्धि इत्यादि सुविधाओं के लिए विभिन्न मांगों को लेकर नेत्रहीनों द्वारा महा सभा का आयोजन किया जा रहा है।
जिला मुरैना मध्यप्रदेश से, कालीचरण जी कहते है कि सभी जिले के सामजिक न्याय विभाग में यूनिक कार्ड बनता है और ये प्रत्येक जिला में बनाया जाता है। ब्रेल सामग्री वस्तुए अगर ख़रीदना चाहते है तो देहरादून 116 राजपुर मार्ग के में मिल जाएगी। देहरादून में ब्रेल सामग्री जैसे छड़ी,ब्रेल घड़ी आदि संबंधित सभी वस्तुएं मिल जाएगी।और ब्रेल घड़ी विकलांग पुनर्वास केंद्र में मिल भी मिल सकता है।
मध्यप्रदेश के मोरेना जिले से कालीचरण जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि आदरणीय रविंद्र जैन शाहब ने दृष्टिहीन होते हुए भी कई फिल्मो में बेहतरीन संगीत दिया और समूर्ण जगत में अपना जगह बनाया है। जैन शाहब दृष्टिहीन व्यक्तियों को प्रोत्साहन और मागदर्शन भी किये है।
एमपी जिला मुरैना से कालीचरण जी ने हमारी वाणी के माध्यम से मोहनलाल जी द्वारा बताई गयी समस्यों के विषय में वे हमारी वाणी इस प्रकार के लोगों का सहयोग करें ,लोगों के अधिकार उन्हें नहीं मिलता है। विकलांगों को बहुत कम मौके मिलते हैं लेकिन जब उन्हें मौके मिले तो वे उस मौका का फ़ायदा उठायें।
मध्यप्रदेश मोरेना जिले से कालीचरण जी कहते है कि सभी जानकारियां अच्छी है,इससे सभी को रोजगार जैसी काफी सुविधा मिलेगी। तथा सभी लोगो की राय भी बहुत अच्छी-अच्छी आ रही है।