एमपी के जिला मुरैना से कालीचरण जी ने बताया कि दिनांक 12 नवम्बर एमपी भोपाल में दृष्टिबाधित व्यक्तियों के द्वारा महा सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शाशकीय शिक्षा हेतु छात्रों और दृष्टिबाधित बालिकाओं के लिए विद्यालय शाशकीय छात्रावास ,रोजगार सम्बन्धी और पेंशन में वृद्धि इत्यादि सुविधाओं के लिए विभिन्न मांगों को लेकर नेत्रहीनों द्वारा महा सभा का आयोजन किया जा रहा है।

जिला मुरैना मध्यप्रदेश से, कालीचरण जी कहते है कि सभी जिले के सामजिक न्याय विभाग में यूनिक कार्ड बनता है और ये प्रत्येक जिला में बनाया जाता है। ब्रेल सामग्री वस्तुए अगर ख़रीदना चाहते है तो देहरादून 116 राजपुर मार्ग के में मिल जाएगी। देहरादून में ब्रेल सामग्री जैसे छड़ी,ब्रेल घड़ी आदि संबंधित सभी वस्तुएं मिल जाएगी।और ब्रेल घड़ी विकलांग पुनर्वास केंद्र में मिल भी मिल सकता है।

मध्यप्रदेश के मोरेना जिले से कालीचरण जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि आदरणीय रविंद्र जैन शाहब ने दृष्टिहीन होते हुए भी कई फिल्मो में बेहतरीन संगीत दिया और समूर्ण जगत में अपना जगह बनाया है। जैन शाहब दृष्टिहीन व्यक्तियों को प्रोत्साहन और मागदर्शन भी किये है।

एमपी जिला मुरैना से कालीचरण जी ने हमारी वाणी के माध्यम से मोहनलाल जी द्वारा बताई गयी समस्यों के विषय में वे हमारी वाणी इस प्रकार के लोगों का सहयोग करें ,लोगों के अधिकार उन्हें नहीं मिलता है। विकलांगों को बहुत कम मौके मिलते हैं लेकिन जब उन्हें मौके मिले तो वे उस मौका का फ़ायदा उठायें।

मध्यप्रदेश मोरेना जिले से कालीचरण जी कहते है कि सभी जानकारियां अच्छी है,इससे सभी को रोजगार जैसी काफी सुविधा मिलेगी। तथा सभी लोगो की राय भी बहुत अच्छी-अच्छी आ रही है।

मध्यप्रदेश मुरैना जिले से काली चरण जी कहते है कि सभी जानकारियाँ अच्छी है,इससे सभी को काफी सुविधा मिलेगी।

Mr. Kalicharan from M.P. Moerna requeats government through Hamari Vaani for Braille notes for visually impaired.

Mr. Kalicharan from Morena, Mdhya Pradesh says through mobie Vaani that all the programs presented on Hamari Vaani are very inspiring for the disabled people. He wishes Hamari Vaani to reach great heights. Also, he is impressed by the views of people shared on this platform.

Mr. Kalicharan from Morena, Mdhya Pradesh says through mobie Vaani that all the programs presented on Hamari Vaani are very inspiring for the physically challenged people. All the programs dedicated towards creating employment opportunities for physically challenged people are truly appreciable. Even those who are mentally retarted can do a lot in their lives after listening to the stories in Hamari Vaani.

Mr. Kalicharan from Morena, Madhya pradesh says through mobile Vaani informs that like every year Akhil Bharatiya Sangeet Pratiyogita is being organised from 13th to 15th October for visually impaired people. To get information regarding this, contact on the given number.