मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला से मदन काब्जे जो कि दृष्टिहीन हैं, उन्होंने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि विभिन्न बैंकों में रिक्तियां निकाली गई है। दसवीं और स्नातक स्तर के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एसएससी और रेलवे में भी रिक्तियां आई है। बैंक के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसम्बर है।

जिला छिंदवाड़ा से रवि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हमारी वाणी के रिकॉर्डिंग की समय को बढ़ाया जाये, दो मिनट का समय बहुत कम है , इसलिए कम से कम पॉँच से दस मिनट के बीच का समय दिया जाये

मध्यप्रदेश से रवि जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये एक नेत्रहीन व्यक्ति है और इनकी इच्छा है की सरकार नेत्रहीन लोगो के लिए नए नोट की स्पष्टीकरण के लिए जगह-जगह प्रशिक्षण केंद्र खोली जाये

जिला छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश से रवि जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि आज के दिन 15 अक्तूबर को छड़ी दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही इस दिन कार्यक्रम भी किया जाता है। छड़ी का हमेशा इस्तेमाल करे।

जिला छिंदवाड़ा से नितेश जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि मंजुनाथ की कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है कि कभी भी किसी भी व्यक्ति को दुर्बल नहीं समझना चाहिए। हर किसी में एक कमी ज़रूर होती है, परन्तु भगवान उसे दुगनी ख़ुशी भी देती है। विकलांगो में काफी प्रतिभा होती है,उन्हें विकलांग न समझे।

जिला छिंदवाड़ा से नितेश जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि गिरजा की कहानी में जैसे दर्शाया गया,ठीक उसी तरह हमें भी सभी की मदद करनी चाहिए।

एमपी छिंदवाड़ा से राजेश जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं और उन्होंने हमारी वाणी कार्यक्रम पहली बार सुना और सुनकर उनको बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से रोचक जानकारियाँ बताई जाती है

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से नितेश जी कहते है कि काव्य की कहानी अच्छी लगी। उसे कंपनी में अलग से प्रशिक्षण देनी चाहिए थी और उसे भी ले लेनी चाहिए थी। इसलिए विकलांग लोगों को कभी भी हार नहीं मानना चाहिए।

एमपी जिला छिंदवाड़ा से रवि भावसकर जी ने हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि वे दृष्टिबाधित हैं और किसी भी विकलांग व्यक्ति को संगीत से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो वे इनसे संपर्क कर सकते हैं और किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है तभी वे सही रूप से प्रशिक्षण सिख पाएंगे।

मध्य-प्रदेश ,छिंदवाड़ा से हमारे श्रोता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से दृष्टिहीन हैं सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका सही लाभ विकलांगों और दृष्टिबाधितों को नहीं मिल पा रहा है। विकलांगों और दृष्टिबाधितों के लिए विद्यालयों में पुस्तक की व्यवस्था नहीं होती है ,जिनसे उनको पढ़ने में दिक्कत होती है। इसलिए सरकार को इस पर सख्ती बरतनी चाहिए।