Query regarding YouTube and Whatapp working in Jio phone with reference to audio published by Prince Kumar

बाबूलाल सरदार झारखण्ड से बता रहें हैं की इनके घर तरफ लोग वैक्सीन लेने से दर रहें हैं तो पूछ रहें हैं की उन्हें कैसे समझाया जाएँ

झारखण्ड से रामचंदर दृष्टिहीन व्यक्ति एक श्रोता को सिम खोजने पे दुबारा कैसे निकलवा सकते हैं जानकारी दे रहें हैं.

झारखण्ड राज्य से रेखा कुमारी जानना चाहती हैं कि क्या झारखण्ड में रेलवे पास बनता है ?

झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर से नन्दन कुमार सिंह ने बताया कि डीयू सेकेण्ड सेमेस्टर के एग्जाम मार्च में होंगे और जिन विद्यार्थियों ने फार्म नही भरा है वो डीयू के वेबसाइट पे जा कर 20 दिसंबर तक फार्म भर सकते हैं

रेखा कुमारी झारखण्ड से श्रोताओं से पूछ रहीं हैं की दसवीं के लिए रोज़गार के लिए कोई फॉर्म आया है क्या यदि आया है तो इसे भरने के लिए क्या करना होगा?

श्वेता झारखण्ड से आईटेल फ़ोन में टाइम सुन ने के बारे में पूछ रही हैं

झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर से महरूनीसा ने बताया कि बैंगलोर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉर द ब्लाइंड से ब्रेल में कुरान शरीफ मिल सकता है

जमशेदपुर, झारखण्ड से सावंत कुमार भगत एक श्रोता को जानकारी देते हुए बोल रहें हैं कि फ़ोन के सेटिंग में जाकर ऑप्शन को ऑन करें तो सभी सन्देश पढ़ेगा।

Raju Jamsedpur,[JH] se Saksham ke Anil jee ka number mang rahe hai.