विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि लुई ब्रेल, ब्रेल लिपि के जनक हैं।साथ ही उन्होंने लूई ब्रेल के विषय में विस्तृत जानकारी भी दिया।

नई दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से स्मार्ट कैन के विषय में जानकारी दिया।यह एक ऐसी छड़ी है,जिसके सहायता से हम रोड पर आसानी से चल सकते हैं।इस स्टिक में एक मशीन लगी होती है ,जो सड़क पर हो रही गतिविधियों को बताती है

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि दृष्टिहीनों को रुपए की पहचान करने में सहायक एक एप है ,जिसका नाम है मनी रीडर्स एप।

नई दिल्ली से विशाल जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है किसी ने पूछा है की कौन सा कीपैड का फ़ोन अच्छा है। विशाल जी का कहना है की पंद्रह सौ रुपये वाला जिओ का कीपैड फोन अच्छा है। और यह फ़ोन बाजार में भी उपलब्ध है

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इनका बस पास बना हुआ है और ये जानना चाहते है कि क्या दो लोग एक बस पास से सफर कर सकते है।

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि अभी .लेटेस्ट एंड्रॉयड फोन कौन सा है इसकी जानकारी दें

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से गूगल का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसे डाऊनलोड कैसे किया जाता है इसकी जानकारी मांग रहे है।

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इन्हे अपने लैपटॉप का विंडो चेंज करना है। ये अभी विंडो-7 इस्तेमाल कर रहे है। इन अपने लैपटॉप में कौन सा विंडो इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी जानकारी दें।

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि एक साल पहले इन्होने रिलायंस फाउंडेशन से एक पत्रिका मंगाई थी। लेकिन वो पत्रिका अभी तक आयी नहीं है। इसके लिए इन्होने रिलायंस फाउंडेशन का नंबर माँगा है।

नई दिल्ली लाजपत नगर से सचिन ने हमारी वाणी के माध्यम से किसी भाई के सवाल के जवाब देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे की तरफ से कोईविशेष सुविधा विकलांगों के लिए नहीं है ,परन्तु अपना खर्च कर के टेक्सी के माध्यम से सफर करते हैं तो,हर जगह हेल्प करेगा और आप के लोकेशन तक अच्छे से पहुंचाएगा। दिल्ली मेट्रो में हेल्पर की सुविधा उपलब्ध है। टिकट काउंटर पर हेल्पर मिल जायेंगे जो आप को मेट्रो ट्रेन तक छोड़ के आएंगे।