Raja from Bihar totally blind has query regarding hostel in Delhi
बिहार राज्य के अररिया जिले से मंजेश कुमार ने बताया कि कॉन्ट्रेक्शन की किताब एनआईवीएच देहरादून या रोहिणी पुस्तकालय नई दिल्ली में मिल जाएगा।
बिहार राज्य के अररिया जिले से अमन कुमार जानना चाहते हैं कि क्या रामायण और महाभारत मूवी में दृष्टिबाधित व्यक्ति को काम मिल सकता है ?
बिहार राज्य के अररिया जिले से मंगेश कुमार जानना चाहते हैं कि क्या आईटीआई और दसवीं का योग्यता होने पर ही रेलवे का फार्म भर सकते हैं ?
बिहार राज्य के अररिया जिले से मंगेश कुमार को नीला दीदी की कहानी बहुत पसंद है। इनका कहना है इस कार्यक्रम की जितनी तारीफ करें कम होगी
बिहार राज्य के अररिया जिले से मंगेश कुमार जानना चाह रहें हैं कि ब्लाइंड व्यक्ति एंड्राइड फोन में लूडो कैसे खेलेगा?
मंगेश एक श्रोता को जानकारी देते हुए बोल रहें हैं की यदि दज़य प्लेयर में अलार्म सेट करने में समस्या आ रही है तो इसे इक बार रिसेट कर लें.
भानुप्रताप सिंह बिहार से दृष्टिहीन व्यक्ति, श्रोताओं को जानकारी दे रहें कि 28/2/2021 अंतिम तिथि है एनएफबी की सदस्यता के लिए रजिस्ट्रेशन को रीन्यूअल कराने की.
भानुप्रताप सिंह बिहार से दृष्टिहीन व्यक्ति, एक श्रोता को जानकारी दे हैं की प्रत्योगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड मेल पे आता है या तो आप ने जो नंबर दिया है उसमें लिंक आता है तो आप इन दोनों जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार से भानुप्रताप सिंह दृष्टिहीन व्यक्ति, ऋतू से आग्रह कर रहें यहीं की रेलवे के एग्जाम से संबंधित सामान्य ज्ञान रिकॉर्ड करें।