बिहार राज्य के बांका जिला से विश्वनाथ हेम्बरम ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि ये बीएड का कोर्स करना चाहते हैं। इस कोर्स के लिए कहाँ-कहाँ संस्थाएं हैं और कितना फीस है ?साथ ही ये यह भी जानना चाहते हैं कि इन्हें कहाँ एडमिशन लेना चाहिए ?उचित जानकारी और सलाह दीजिये।