नई दिल्ली लाजपत नगर से सचिन ने हमारी वाणी के माध्यम से किसी भाई के सवाल के जवाब देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे की तरफ से कोईविशेष सुविधा विकलांगों के लिए नहीं है ,परन्तु अपना खर्च कर के टेक्सी के माध्यम से सफर करते हैं तो,हर जगह हेल्प करेगा और आप के लोकेशन तक अच्छे से पहुंचाएगा। दिल्ली मेट्रो में हेल्पर की सुविधा उपलब्ध है। टिकट काउंटर पर हेल्पर मिल जायेंगे जो आप को मेट्रो ट्रेन तक छोड़ के आएंगे।