महाराष्ट्र से नितेश जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से नेत्रहीन हैं ,उन्होंने बताय कि हमारी वाणी पर किसी श्रोता ने रेलवे का टोल फ्री नंबर माँगा था ,उनके लिए नितेश जी ने बताय कि रेलवे की जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर नहीं होता हैं।139 इस टोल फ्री नंबर पर यात्रियों को खाने आदि से सम्बंधित जानकारी ही दी जाती है।