एमपी रीवा से प्रमोद द्विवेदी ने हमारी वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि उनका डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट दिल्ली के पते पर बना है। क्योंकि वे एमपी के रहने वाले हैं तो क्या उनको एम् राज्य का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट अलग से बनवाला होगा ?और रेलवे का इ-कंसेशन पास कैसे बनता है ? इसकी जननकारी दें