महाराष्ट्र अमरावती से सुबोध कुमार जी ने हमारी वाणी के माध्यम से पूछना चाहते हैं कि रेल के कार्यालयों में रेल से सम्बन्धी जानकारियों के लिए किसी के पास टोल फ्री नंबर हो तो वे सुबोध कुमार जी को संपर्क कर बता सकते हैं क्योंकि रेल से सम्बन्धी जानकारी ना होने पर बहुत सी समस्याएं होतीं हैं जैसे -टिकट बुक करन, रेल की समय सारणी जानना ,रेल कौन से प्लेटफार्म पर है इत्यादि ,ऐसी स्थितियों में यदि टोल फ्री नंबर हो तो काफी सुविधा हो जाती है।