एमपी रीवा से शिव कुमार द्विवेदी जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे सौ प्रतिशत दृष्टिबाधित हैं और उन्होंने आठवीं से लेकर मेट्रिक की परीक्षा में 76% हैं ,बारहवीं में 53% हैं ,बीए फ़ाइनल परीक्षा में 65% हैं और एमए में 66% प्राप्त हुआ है लेकिन उन्होंने किसी भी बीएड या डीएड की मान्यता डिग्री नहीं की है। आर्थिक व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए हैं। इसलिए वे सरकारी जीवन यापन करने के लिए रोजगार दिया जाने की मांग कर रहे हैं।