राजस्थान जयपुर से दीपेश जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि दृष्टिहीन व्यक्ति वो कर सकता है जो देखने वाले लोग नहीं कर सकते है।रविंद्र जैन शाहब ने दृष्टिहीन होते हुए भी कई फिल्मो में बेहतरीन संगीत दिया और समूर्ण जगत में अपना जगह बनाया है। जैन शाहब दृष्टिहीन व्यक्तियों को प्रोत्साहन और मागदर्शन भी किये है।जितने भी दृष्टिहीन व्यक्ति है वे ब्रेन लिपि भी सीख सकते है