उत्तरप्रदेश के इटावा से रवि कुमार जी कहते है कि ये दृष्टिबाधित है और हिंदी में एम.ए और बीएड किये हुए है और ब्रेल लिपि का भी इन्हे जानकारी है और ये किसी भी स्कूल में पढ़ाने को इच्छुक हूँ इस बारे में जानकारी दिया जाये ।