Transcript Unavailable.

कोलेबिरा सिमडेगा के कोलेबिरा क्लस्तर संकुल संगठन कोलेबिरा में साल बीज संग्रह का प्रशिक्षण AAK Pvt. Ltd. के द्वारा किया गया।

नगर परिषद के DAY-NULM एवं SBM Phase 2 के तहत मास्ट्रर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें कचङा प्रबंधन एवं मुख्य रुप से जलस्त्रोतों एवं जलाशायों को भी साफ रखने के लिए महिला समूहों की भागीदारी को लेके उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया गया।

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के दिशा निर्देश में जिला समाज कल्याण शाखा सिमडेगा के तत्वाधान में नगर भवन सामडेगा में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया, ग्राम प्रधान, महिला पर्यवेक्षिकाओं एव आंगनबाङी , स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया

DAY-NULM के तहत स्वयं सहायता समूह के संचालन के लिए बुक कीपरों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शुरु किया गया जो रानी दुर्गावती भवन बाजारटांङ सिमडेगा में दिनांक 20/3/2023 से 25/3/2023 तक किया जाना है

सिमडेगा DAY- NULM के तहत शहरी क्षेत्र के नगर परिषद हाॅल में एरिया लेवल फेडरेशन के बुक कीपरों ( पुस्तक संचालक) का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें ALF के कार्य दायित्व एवं जिम्मेदारियों की भी जानकारी प्रशिक्षकों ने दिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

GROW PWD (डॉ रेड्डी फाउंडेशन ,कडरू, रांची केंद्र में दिव्यांग साथियों के साथ एक मुलाकात करने का मौका मिला। यह बहुत हर्ष का विषय है कि झारखंड के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन यहां पर निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। और यह प्रशिक्षण उनके अंदर रोजगार क्षमता विकास वह आत्मविश्वास बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगा।